सांसद राजीव राय को ग्रीस, लाटिवा, स्लोवेनिया, स्पेन और रूस का दौरा करना है। वे इन देशों में जाकर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करेंगे।
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए 7 प्रतिनिधिमंडल समूहों का गठन किया है। इन समूहों में घोसी लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को भी शामिल किया गया है।
राजीव राय को ग्रीस, लाटिवा, स्लोवेनिया, स्पेन और रूस का दौरा करना है। वे इन देशों में जाकर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं को शामिल किया गया है। ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे संरक्षण का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे। साथ ही पाकिस्तान की वास्तविक स्थिति को दुनिया के सामने रखेंगे।
विशेष बात यह है कि पहली बार घोसी से सांसद बने राजीव राय को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। रूस भारत का पुराना सहयोगी रहा है। लेकिन इस बार वह मौन है। ऐसे में राजीव राय की रूस यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।