पीले गमछे वाले को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले पर सांसद राजीव राय ने सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “आपने सुना होगा कि प्रभारी खुद कह रहा है कि मंत्री जी का फोन आया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।”
मऊ: जिले में दिशा की बैठक से पहले घोसी के सांसद राजीव राय ने अबू आजमी के बयान पर उनका बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अबू आजमी ने जो भी कहा, वह पुराने बयानों को कोड करते हुए कहा था। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया – "इसके पहले सरकारों के हाथ में दही जमी थी क्या?"
पीले गमछे वाले को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले पर सांसद राजीव राय ने सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “आपने सुना होगा कि प्रभारी खुद कह रहा है कि मंत्री जी का फोन आया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।”
राजीव राय ने आगे कहा कि जब उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर बलिया पुलिस से कार्रवाई की मांग की, तब जाकर कार्रवाई हुई। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि अब इसका भी श्रेय मंत्री जी लेना चाह रहे हैं।
सांसद के इन बयानों से साफ है कि उन्होंने सरकार पर सीधा हमला बोला और प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।