17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, आरोपी को लोगों ने दौड़ाकर पीटा

दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या का आरोप उसके ससुरालियोँ पर लगा था

Google source verification

मऊ

image

Sarweshwari Mishra

Jul 09, 2018

मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सरायलख्न्सी थाने पर आज उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक अधेड़ युवक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करना शुरु कर दिया । जिसकी लाइव तस्वीरे मीडिया के कैमरे में कैद हो गई ।
बता दें कि पूरा मामला दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या का आरोप उसके ससुरालियो पर लगा था । विवाहिता के घर वाले शव का पोस्टमार्टम करा करके उसको टेम्पो में लादकर थाने पर पहुंच घेराव कर दिया और आरोपी पति पर एफआईआर दर्ज करने की माँग करने लगे इसी बीच ग्रामीण आपस में भीड़ गये ।

जिले के सरायलख्नसी थाना क्षेत्र के रणवीर गांव के रहने वाले रामायन यादव पर दहेज की मांग का आरोप लगा है। दहेज नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है । घटना के बाद रामायन यादव का परिवार फरार है । हत्या करने का आरोप विवाहिता के भाई अर्जुन ने लगाया है । जिले के सरायलख्नसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर सुखपुरापट्टी गांव के रहने वाले अर्जुन ने अपनी बहन की शादी स्थानीय थाने के लिए रणवीरपुर गांव में 2016 में किया था । आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को आए दिन पति और उसके पिता के द्वारा दहेज की मांग किया जाता था। नहीं देने पर उसको प्रताड़ित करने का भी आरोप लगा है । मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया तो पुलिस ने पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। पोस्मार्टम की प्रक्रिया को पुरा होने के बाद भी जब पुलिस ने हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज किया तो मृतक महिला के भाई ग्रामीणों ने शव को टेम्पो में लादकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया । थाने का घेराव करने वाले कुछ युवक आपस में ही मारपीट करने लगे जिसके बाद बीच बचाव करते हुए मामले को शान्त कराया गया । हालाकि मृतक के भाई की मांग है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति और उसके ससुराल वालो ने किया है इसलिए उनके उपर पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करे । मृतक के भाई का कहना है कि हम लोग एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने का घेराव करने पहुंचे थे कि उसी समय कुछ लोग आपस में मिलकर मारपीट करने लगे। हमारी मांग है कि पुलिस मामला दर्ज कर न्याय करे । हालाकि इस मामले में पुलिस बयान देने से मना कर रही है और जांच की बात कह रही है ।