17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ के अधिकारियों को मिला आरटीआई का प्रशिक्षण

राज्य सूचना आयुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Sep 30, 2016

Rahul Singh

Rahul Singh

आजमगढ़. मण्डलीय सभागार में जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 एवं सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के प्रावधानों से अवगत कराने हेतु जनपद मऊ के समस्त जन सूचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय प्राधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। राज्य सूचना आयुक्त पारस नाथ गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।



प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षक राहुल सिंह नें जनता द्वारा प्राप्त जन सूचना के आवेदन पत्रों की प्राप्ति, आवेदन पत्रों के प्रारम्भिक परीक्षण, व्यापक परीक्षण व आवेदन पत्रों के निस्तारण की पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया। उन्होनें यह बताया कि अभिलेखों में अंकित सूचनाएं ही जन सूचना के अंतर्गत प्रदान की जानी चाहिए। किसी प्रकार सूचनाओं का सृजन व विश्लेषण करने की आवश्यकता नहीं है।



प्रत्येक जन सूचना अधिकारी अपने कार्यालय में एक रजिस्टर बनायेगा जिसमें आवेदन पत्र की प्राप्ति से उसके निस्तारण की पूरी प्रक्रिया दर्ज की जायेगी। समयबद्ध ढ़ंग से आवेदनों के निस्तारण की बात भी कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने सभी जन सूचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय अधिकारियें से ऐसी कार्य प्रणाली विकसित करने को कहा जिससे जन सूचनाओं का निस्तारण सूचना आयोग जाने से पहले ही निस्तारित हो जाय। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मऊ अपर आयुक्त (प्र.) अनिल कुमार मिश्र, अपर आयुक्त (न्यायिक) पीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image