27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्पनाथ राय के जन्मदिन पर बद्री नाथ ने घोसी से निरंकुश तत्वों को बाहर करने की ली सौगंध

कल्पनाथ राय के पदचिन्हों पर चलने की राजनीति कर रहे बद्री नाथ ने कल्पनाथ राय के जन्मदिन पर अपने हजारों समर्थकों के साथ उनके जन्मभूमि सेमरी गए और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। फिर उनके गांव की मिट्टी को एक कलश में रखकर यह संकल्प लिए कि जबतक इस लोकसभा क्षेत्र को बाहरी तत्वों से आजाद नहीं करा लेते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।  

4 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jan 05, 2024

badrinath.jpg

बद्रीनाथ

Politics News: घोसी लोकसभा की राजनीति में एक अहम वाकया देखने को मिला। कल्पनाथ राय के पदचिन्हों पर चलने की राजनीति कर रहे बद्री नाथ ने कल्पनाथ राय के जन्मदिन पर अपने हजारों समर्थकों के साथ उनके जन्मभूमि सेमरी गए और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। फिर उनके गांव की मिट्टी को एक कलश में रखकर यह संकल्प लिए कि जबतक इस लोकसभा क्षेत्र को बाहरी तत्वों से आजाद नहीं करा लेते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

गांव गांव कल्पनाथ राय के गांव की मिट्टी ले जाकर लोगों को विकास के नाम पर एक होने का दिलाया जायेगा संकल्प

बद्री नाथ काफी भाऊक हो गए उनके गांव की मिट्टी को एक कलश में लेकर वे पैदल चलते हुए घोसी के आनंद भवन गए ( घोसी नव निर्माण मंच के कार्यालय -घोसी को बाहरी तत्वों से आजादी के लिए कार्यरत सेनानियों को शरण स्थली) l उन्होंने इस मौके पर कहा कि गांव गांव जाकर लोगों को कल्पनाथ राय जी के गांव मिट्टी की सौगंध दिलाएंगे। कि बाहरी तत्वों से आजादी के लिये सभी जाति धर्म के लोग एकजुट हों ताकि एक बार हमारा सांसद हमारी आवाज को पार्लियामेंट में बुलंद कर । अपना सांसद बनाकर ही कल्पनाथ राय जी के लोकसभा को सिंगापुर बनाने के सपनों को साकार किया जा सकता है।

अपने आकर्षक भाषण शैली से लोगों का मन मोह लेते हैं बद्री नाथ

बद्री नाथ अपने भाषणों में सभी जाति एवं धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने की बात करते हैं, इसके लिए उनके पोस्टरों पर जबरदस्त अंदाज में शब्दों का चयन होता है, निर्माण किए थे कल्पनाथ, नव निर्माण करेंगे बद्री नाथ । सभी आएंगे साथ तभी बनेगी बात । उनकी टोली में सभी 36 बिरादरी के लोग चलते हैं । वो कहते हैं कि अगर 37 दल मिलकर एन डी ए और 26 दल मिलकर इण्डिया गठबंधन बना सकते है तो हम 36 बिरादरी के लोग मिलकर इन दलों को क्यों नहीं हरा सकते। वे वर्तमान सांसद का जबरदस्त कटाक्ष करते हैं कि हमे जेल वाला नहीं जमीन वाला सांसद चाहिए ।

वे कहते हैं कि जबतक कल्पनाथ राय जी जीवित थे तबतक बाहरी लोगों की बुरी नजर से अपना लोकसभा का इलाका बचा रहा । वो किसी भी दल से चुनाव जीतते जाते थे यहां तक कि निर्दल लड़कर भी उन्होंने विजय श्री हासिल की थी , लेकिन उनके मरने के बाद सभी दलों ने हमारे वोट से चुनाव जीता लेकिन जिले के एक भी काम नहीं किए । उनके जाने के बाद से लोकसभा क्षेत्र में सांसद की सत्ता का लोप हुआ है । कहीं भी किसी जगह सांसद जी के कर कमलों द्वारा किए गए कार्य का कोई बोर्ड नहीं दिखता । हमारा चुनाव घोसी के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए क्योंकि घोसी लोकसभा खतरे में है हमारा सांसद 5 साल क्या करेगा इस पर बात हो न कि मायावती, अखिलेश, योगी, मोदी के नाम पर वोट मांगकर हमारे 5 साल बर्बाद न करे ।

बद्री नाथ के जुनून से जनता हो रही एकजुट

बद्री नाथ क्षेत्र के सबसे ज्यादा शिक्षित, क्षेत्र में सक्रिय और सामाजिक व राजनीतिक अभियानों के रणनीतिकार हैं । अतः लोगों में यह विश्वास हो चला है कि हम एक योग्य व्यक्ति के साथ जुड़ रहे हैं । उनकी सभाओं में उनके द्वारा दिए गए नारे की तख्तियां भी खूब देखने को मिलती हैं । उनकी एक आवाज पर हजारों युवा इक्कट्ठे हो जाते हैं । उनकी सभाओं के आकर्षक नारों की तख्तियां होती हैं जो लोगों को खूब भाती हैं

1.क्षेत्रीय मुद्दे उठाएंगे ,अपना सांसद बनाएंगे ll

2.बाहरी का बहिष्कार करें,अपने बेटों को प्यार करें ।।

3.घोसी ने यह ठाना है ,नव परिवर्तन लाना है ।।

4.लोकसभा पड़ा है अनाथ, देना है क्षेत्रीय का साथ ।।

5.सभी आयेंगे साथ, तभी बनेगी बात।।

अपनी सक्रियता से बद्री नाथ ने घोसी के राजनीति में बनाई अहम पहचान

वर्तमान सांसद क्षेत्र में अनुपस्थिति की वजह से जनता का काफी आक्रोश है । ऐसे में बद्री नाथ की सक्रियता ने लोगों के बीच आशा की एक किरण ***** दी है । बद्री नाथ क्षेत्र के हर महत्वपूर्ण गतिविधियों में हमेशा से सक्रिय भूमिका निभाते हैं । हर मुद्दों को अधिकारियों तक पहुंचा कर समाधान भी दिलाते हैं । अतः अब वे जनता के चहेते बन चुके हैं । अब तक इनके द्वारा बनाए गए मंच के पेज से 87000 लोग जुड़ चुके हैं और 92000 लोगों के मिस्ड काल आ चुके हैं ।

बद्री नाथ ने नए साल पर नव परिवर्तन प्रेस वार्ता कर मीडिया व सोशल मीडिया पर खूब बटोरी थी । बद्री नाथ में कहा था कि कल्पनाथ राय जी ने जिले का निर्माण बड़े लक्ष्य के साथ किया था । उस दिशा में काफी कार्य भी किया गया था । जिले में अच्छी सड़कों का जाल बिछाया गया । शानदार रेलवे स्टेशन बनाया गया। घोसी की चीनी मिल बनाई गई । जिला दूर संचार और पॉवर हाउस का अड्डा बना । थाने डाक खाने मे दलाली रुकी । पर उनके जाने के बाद हमारे लोगों के बुरे दिन शुरू हो गए पुलिस वालों के डंडे और बिजली विभाग के बिल से हमारे लोगों को बचाने वाला कोई नहीं है । तब उन्होंने यह बात जोर देकर कही थी उनका यह अभियान नेता बनने का नहीं बल्कि क्षेत्र की नेतृत्व विहीन धरती में नेतृत्व पैदा करने का अभियान है । जिससे हमारे लोगों की पैरवी हो और उनको न्याय दिलाया जा सके । उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि वे क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद दें। जो जनता के बीच उपल्ब्ध रहे ।