30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi ByElection: इतना जहर तो कोबरा भी नहीं उगलता…केशव मौर्या ने भरे मंच से अखिलेश को क्यों कही ये बात

Ghosi ByElection: उनके अंदर सिर्फ जहर है जो हमेशा उगलते हैं, इतना तो कोबरा भी नहीं जहर उगलता होगा…ये शब्द हैं सूबे के उप-मुख्यमंंत्री केशव प्रसाद मौर्या के। घोषी उपचुनाव को लेकर मऊ में केशव मौर्या ने जनसभा को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Suvesh shukla

Aug 27, 2023

keshav maurya targeted akhilesh yadav meeting in mau ghosi byelection

Ghosi ByElection: उनके अंदर सिर्फ जहर है जो हमेशा उगलते हैं, इतना तो कोबरा भी नहीं जहर उगलता होगा…ये शब्द हैं सूबे के उप-मुख्यमंंत्री केशव प्रसाद मौर्या के। घोषी उपचुनाव को लेकर मऊ में केशव मौर्या ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विपक्षी दलों पर उन्होंने जमकर निशाना साधा।


दरअसल केशव प्रसाद मौर्या अपने चुनावी दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने मऊ में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा दारा सिंह चौहान ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को बिना बताए वोट दिया था हम सब एक ही परिवार के हिस्सा हैं।


केशव मौर्या ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आगरा पिछड़ा दलित वर्ग की त्रिवेणी है। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त भारत गुंडागर्दी मुक्त भारत अंतरिक्ष युक्त भारत का नारा भी दिया। उन्होंने यादवों को लेकर कहा कि यादव जाति वादी के साथ-साथ एक ऐसी कौम है जो राष्ट्रवादी है।


अखिलेश पर कसा तंज
बिना नाम लिए ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके अंदर इतना जहर भरा है जो वो उगलते हैं, इतना तो कोबरा भी नहीं उगलता होगा, उनकी तुलना कोबरा नाग से कर दी।


भाजपा के विजयपथ में दलित वर्ग की अहम भूमिका
मौर्या ने भारतीय जनता पार्टी के विजय का श्रेय दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को दिया। उन्होंने कहा की 2014 से अगर हम जीत हासिल कर रहे हैं तो उसमेंं आगरा के त्रिवेणी की अहम भूमिका है। केशव मौर्या ने नारा लगाया कि तीसरी बार भी मोदी सरकार ही बनेगी।


सपा पर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुम गुंडो से गरीबों का दमन करते हो उनकी जमीनों पर कब्जा करते हो। केशव मौर्य ने ओम प्रकाश राजभर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ओमप्रकाश के कारण इधर की सीटे मिल गई थी, आगे इनको पता चलेगा।

दारा सिंह को बताया गरीबों का बेटा
केशव प्रसाद मौर्या ने मंच से दारा सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इन्हें भाजपा छोड़ कर जाने का पछतावा था जिसका इन्होंने कभी किसी से जिक्र नहीं किया और ना ही समाजवादी पार्टी के लिए कार्य किया। उन्होंनेे कहा कि यह किसी का फायदा नहीं कर पाए तो नुकसान भी नहीं किया क्योंकि यह गरीबों के बेटे हैं।


सपाइयों को ललकारा
केशव मौर्य ने मंच से सपाईयों को ललकारते हुए कहा कि हम किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं हम वह कर सेवक लोग हैं जो गोलियों के बीच कार्य किए हैं।

Story Loader