
मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ुवा गोदाम बाजार के पास से एक किशोर के अपहरण और उसकी नाटकीय बरामदगी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
युवक के चाचा के अनुसार, अपहरण के दौरान किसी मौके का फायदा उठाते हुए आकाश ने साहस दिखाया और चलते वाहन से कूदकर भाग निकला। उसने व्हाट्सएप के माध्यम से परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर परिवार ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया।
इस बीच आकाश ने फोन कर बताया कि वह वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में है। मऊ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चौबेपुर पहुंचकर उसे सुरक्षित बरामद कर लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है, जिससे कि यह स्पष्ट हो सके कि घटना के पीछे कौन लोग शामिल थे और इसके पीछे की साजिश क्या थी।
Updated on:
08 May 2025 02:17 pm
Published on:
08 May 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
