scriptMau News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती ट्रक में लगी आग | Mau | Patrika News
मऊ

Mau News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती ट्रक में लगी आग

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भुजई के पास एक ट्रक में आग लग गई। चालक दीपक कुमार चीनी लेकर बस्ती के एक व्यापारी के यहां जा रहा था। एक्सप्रेसवे पर चालक को नींद आ गई। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के कारण ट्रक की टंकी में आग लग गई।

मऊMay 17, 2025 / 02:13 pm

Abhishek Singh

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भुजई के पास एक ट्रक में आग लग गई। चालक दीपक कुमार चीनी लेकर बस्ती के एक व्यापारी के यहां जा रहा था। एक्सप्रेसवे पर चालक को नींद आ गई। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के कारण ट्रक की टंकी में आग लग गई।
आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। एक्सप्रेसवे के रखरखाव के ठेकेदार को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मऊ फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की तेज लपटों के कारण ट्रक का अगला हिस्सा और लोड की हुई चीनी जल गई।
चालक ने ट्रक मालिक बंसी प्रसाद पांडे को घटना की जानकारी दी। बंसी प्रसाद डुमरा, बिहार के रहने वाले हैं। फायर ब्रिगेड के रामाश्रय यादव, रामबली, उमेश कुमार, हरिराम यादव, आशीष मौर्य और राजेश पाठक ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Hindi News / Mau / Mau News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती ट्रक में लगी आग

ट्रेंडिंग वीडियो