पुलिस ने गुलशन यादव हत्याकांड में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिमांशु सोनकर और रितेश सोनकर दोनों 23 वर्षीय आरोपी थाना दक्षिण टोला के महरनिया के रहने वाले हैं। इससे पहले हत्याकांड में पुलिस पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
Mau murder news: मऊ पुलिस ने गुलशन यादव हत्याकांड में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिमांशु सोनकर और रितेश सोनकर दोनों 23 वर्षीय आरोपी थाना दक्षिण टोला के महरनिया के रहने वाले हैं। वहीं मऊ रेलवे स्टेशन के सामने हुए सरेआम हत्याकांड में पहले पुलिस पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
10 जून को मऊ रेलवे स्टेशन के सामने आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर हिमांशु सोनकर की टीम ने गैंगेस्टरगुलशन यादव पर चाकू और ईंट से हमला किया था। इस हमले में गुलशन गम्भीर घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुलशन यादव मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का निवासी था।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे के अनुसार, इस मामले में कुल आठ लोग नामजद थे और कुछ अज्ञात आरोपी भी शामिल थे। जांच के दौरान पांच और लोगों की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और ईंट भी बरामद कर ली है।
रितेश सोनकर उर्फ किलर पर पहले से 8 मुकदमे दर्ज हैं। हिमांशु सोनकर पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए भेजा जा रहा है।
सीओ सिटी ने बताया कि यह दोनों आरोपी मौसमी चीजों के ठेले पर फल और सब्जी बेचने का काम करते हैं। अभी भी तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।