19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau news: मऊ उपचुनाव के जंग में चंद्रशेखर रावण की एंट्री, भारी संख्या में कार्यकता हुए एकत्रित

मऊ जिले में आज़ाद समाज पार्टी का दसवां प्रदेश स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की शुरुआत सहारनपुर से हुई थी।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jul 13, 2025

Mau न्यूज़

सांसद चंद्रशेखर पहुंचे मऊ, Pc: सोशल मीडिया2

मऊ जनपद में आजाद समाज पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। जहां भारी संख्या में दलित समाज के युवा उपस्थित रहे। चंद्रशेखर आजाद ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर दलित पिछड़े और वंचितों के अधिकार से खिलवाड़ करने की बात कही। साथ ही साथ कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी बेहतर तरीके से चुनाव लड़ेगी जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं मऊ सदर सीट के संभावित उपचुनाव में में वक्त आने पर प्रत्याशी उतारने की बात कही।

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पार्टी ने जमीनी स्तर पर मजबूत काम किया है। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में 80 हजार से अधिक वोट मिले। अन्य क्षेत्रों में 4 से 5 लाख वोट लेकर प्रत्याशी को जीत दिलाई गई। चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने संसद में विभिन्न वर्गों की आवाज उठाई है। इनमें पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवान, किसान, पहलवान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत सहायक शामिल हैं।

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की सजा पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार विरोधियों के खिलाफ विभिन्न तरीके अपना रही है।

कपिल सिब्बल के न्यायपालिका में प्राइवेट नियुक्तियों के आरोप पर चंद्रशेखर ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से लोगों का न्याय व्यवस्था पर से विश्वास कम होगा। चंद्रशेखर ने प्राइवेट सेक्टर में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को आरक्षण और प्रमोशन की मांग की। इसके लिए वे प्राइवेट मेंबर बिल लाने की तैयारी कर रहे हैं।

सरकारी स्कूलों के मर्जर का आज़ाद ने किया विरोध


चंद्रशेखर का आरोप है कि स्कूलों को बंद करके नशे की दुकान खोली गई। सरकार स्कूल बंद कर रही है, गरीब बच्चों के भविष्य को बंद कर रही है नशे की दुकान खोल रही है। यह सरकार गरीबों की हितैसी है कि पूंजीपतियों की हितैषी है यह सोचने की बात है।

उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर ने बोला कि यह मंडल स्तरीय बैठक चल रही है उपचुनाव को लेकरप्रदेश कार्यकारिणी तय करेगी जो होगा जानकारी दी जाएगी।

सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि मैं सख्त विरोध दर्ज कराता हूं, आप मुसलमानो को 15 मिनट रोड पर नमाज नहीं पढ़ने देंगे। जबकि उनका भी बराबर का योगदान है जबकि कावड़ का त्यौहार एक महीना सड़क पर रहेगा, आप मुसलमान की जैनियों, सिखों, बुद्धिस्टों, ईसाईयो की धार्मिक आजादी का अन्याय कर रहे हैं। जैसे आरोप लगाए।