
Mau news, Pc: Patrika
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह मऊ पहुंचे, यहां पर वह बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लिए साथ ही साथ बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे।यहां पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि हम लोग संभावित बाढ़ को लेकर के सक्रिय हैं।
मऊ पहुंचे जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बाढ़ की एक परियोजना है उसी को देखने जा रहा हूं और जल भू जल की रैली भी आज निकल गई। उन्होंने कहा कि जल संचय होना चाहिए भू जल को ठीक करना चाहिए। हमारा एक अभियान चल रहा है जो सप्ताह भर चलेगा पूरे राज्य में । साथ ही उन्होंने कहा कि आज मुख्य रूप से बाढ़ की परियोजनाओं को देखने के लिए आया हूं। बारिश तो उतना नहीं हुई पानी भी उतना नहीं है और बाढ़ भी तो नहीं आई है । फिर भी पहले से तैयारी पूरी रहे जिससे गरीब किसान किसी को कोई नुकसान ना हो।
वहीं मऊ सदर से विधायक रहे अब्बास अंसारी के विधायक की रद्द होने पर उपचुनाव को लेकर के स्वतंत्र देव सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तो यह चुनाव आयोग घोषित करेगा। भाजपा की तैयारी हमेशा रहती है चाहिए कोई भी चुनाव रहे।
Updated on:
17 Jul 2025 03:10 pm
Published on:
17 Jul 2025 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
