सदर विधायक और सुभासपा नेता अब्बास अंसारी को मऊ कोर्ट ने है स्पीच मामले में दोषी करार दिया है। थोड़ी ही देर में उनकी सजा का ऐलान किया जायेगा। इस बीच पूरा न्यायालय छावनी परिसर में तब्दील है।
मऊ जिले के सदर विधायक और सुभासपा नेता अब्बास अंसारी को मऊ कोर्ट ने है स्पीच मामले में दोषी करार दिया है। थोड़ी ही देर में उनकी सजा का ऐलान किया जायेगा। इस बीच पूरा न्यायालय छावनी परिसर में तब्दील है। चारो तरफ पुलिस मुस्तैदी से तैनात है।
आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में मऊ कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट थोड़ी देर में सजा का ऐलान करेगी। मामला 2022 के विधानसभा चुनाव का है। इस दौरान एक चुनावी रैली में अब्बास ने कहा था- सपा मुखिया अखिलेश यादव से कहकर आया हूं, सरकार बनने के बाद छह महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी। जो जहां है, वही रहेगा। पहले हिसाब-किताब होगा।
अब्बास को सजा होने के बाद उनके समर्थक कोई हंगामा न करें, इसके लिए कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के साथ-साथ एसओजी के जवान भी तैनात हैं। इस दौरान अब्बास के एक समर्थक ने जबरन कोर्ट में घुसने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
शनिवार सुबह 8 बजे अब्बास अंसारी कोर्ट पहुंचे। उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान कई फरियादी भी अब्बास से मिलने कोर्ट पहुंचे थे। अब्बास ने उनसे मिलकर बातचीत की