क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Mau news: मऊ जिले के घोसी तहसील क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय लाखीपुर में छात्रों ने तिलक और कलावा लगाने पर प्रताड़ित किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि विद्यालय के दो शिक्षक उन्हें तिलक लगाकर और कलावा बांधकर स्कूल आने से रोकते हैं। इतना ही नहीं, एक शिक्षिका द्वारा कथित तौर पर "कोई भगवान नहीं होता" जैसी टिप्पणी किए जाने का भी आरोप है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
घटना की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों ने विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित संगठनों ने घोसी कोतवाली में आरोपित शिक्षकों के विरुद्ध तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला सामने आने के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।