बुढ़ावे गांव में बुधवार को एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संजय कुमार (45) निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बिलरियागंज थाने में डायल 112 पर तैनात थे।
UP Police News: मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बुढ़ावे गांव में बुधवार को एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संजय कुमार (45) निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बिलरियागंज थाने में डायल 112 पर तैनात थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संजय कुमार का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। संजय कुमार दो बेटियों और दो बेटों के पिता थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।