27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News : नगर पालिका परिषद प्रत्याशी श्वेता किन्नर पर जानलेवा हमला, जानिए वजह

Mau News : मऊ निवासी सुरेंद्र उर्फ श्वेता किन्नर के चुनाव लड़ने से एक गुट नाराज चल रहा है। वहीं बलिया और मऊ के आधिपत्य को लेकर भी सुरेंद्र के खिलाफ किन्नरों का एक गुट है। ऐसे में कल हुई घटना के बाद से नगर पालिका परिषद प्रत्याशी श्वेता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

SAIYED FAIZ

Apr 26, 2023

Mau Latest News

नगर पालिका परिषद प्रत्याशी श्वेता किन्नर पर जानलेवा हमला, जानिए वजह

मऊ। पिछले कई दिनों से सीमा विवाद में उलझा किन्नरों के विवाद में नगर पालिका परिषद मऊ से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्वेता किन्नर पर किन्नरों के एक गुट ने जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं श्वेता की हालत खतरे से बाहर बताई गयी है।

बलिया और मऊ में अधिपत्य का है झगड़ा

किन्नर समुदाय में बलिया और मऊ के अधिपत्य को लेकर पिछले कई दोनों से सीमा विवाद चल रहा है। दो दिन पहले भी कोतवाली मऊ में कुछ किन्नरों ने एक किन्नर की पुलिस के सामने जमकर धुनाई कर दी थी,जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत करवाया था। इस मामले में एक पक्ष की सुरेंद्र उर्फ श्वेता किन्नर ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन भी किया है। इस बात से भी किन्नर समुदाय नराज चल रहा है।

नाश्ता करते समय हुआ हमला

घायल सुरेंद्र उर्फ श्वेता किन्नर ने बताया कि सुबह नाश्ता कर रही थी। चुनाव आचार संहिता की वजह से मेरे साथ सिर्फ दो लोग ही थी इसका फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। मुझे चुनाव न लड़ने की धमकी दी और मेरे 20 लाख के गहने भी छीन ले गए। श्वेता ने बताया कि इस दौरान किसी ने भी उनकी मदद नहीं की और मारने आये लोग मुझे मारपीट के भाग गए।

साथियों ने पहुंचाया अस्पताल

श्वेता ने मौके से ही पुलिस को फोन किया और साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्वेता का बयान दर्ज करते हुए मेडिकल कराया। नगर पालिका परिषद प्रत्याशी पर जानलेवा हमने की खबरजैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली हड़कंप मच गया। अधिकारीयों ने फोन कर श्वेता से घटना की जानकारी ली और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

नगर कोतवाली इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह ने बताया मंगलवार की सुबह बाल निकेतन फाटक के पास किन्नरों का दो गुट आपस में भिड़ गया था। इसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्वेता किन्नर घायल हैं, जिनका मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर मिली है जिसपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है।