मऊ

Mau News: पहले बनाई रील, फिर रेलवे ट्रैक पर कूद कर दी जान

कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला निवासी 17 वर्षीय मोहित चौहान ने पहले चलती ट्रेन के सामने रील बनाकर अपने दोस्त को भेजी, फिर मऊ-दोहरीघाट मेमू ट्रेन (65134) के आगे कूदकर जान दे दी।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
Mau news

Mau news: दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ावर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक किशोर द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला निवासी 17 वर्षीय मोहित चौहान ने पहले चलती ट्रेन के सामने रील बनाकर अपने दोस्त को भेजी, फिर मऊ-दोहरीघाट मेमू ट्रेन (65134) के आगे कूदकर जान दे दी।

घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे मुरमादपुर हाल्ट और दोहरीघाट रेलवे स्टेशन के बीच की है। ट्रेन के गार्ड द्वारा दी गई सूचना पर इंदारा जंक्शन के स्टेशन मास्टर ने दोहरीघाट थाने को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस जांच में पता चला कि मोहित वर्तमान में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बड़ागांव बरलाई निवासी भोला चौहान के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना से पूर्व किसी पारिवारिक विवाद के कारण उसे परिजनों ने डांटा था, जिससे आहत होकर वह बिना बताए घर से निकल गया था।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि किशोर के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से पहले मोहित ने इंदारा-दोहरीघाट रेलखंड पर रील बनाकर अपने मित्र को भेजी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read
View All

अगली खबर