28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघ ने भरी हुंकार

Mau News: जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए गए आवेदन में ग्राम रोजगार सेवकों ने कहा कि 2021 में जो सरकार ने वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उसको अगर जल्द से जल्द पूरा नहीं होता है तो हम लोग लखनऊ में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 04, 2023

rojgar_1.jpg

8 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघ ने भरी हुंकार

Mau: उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ जनपद मऊ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन देकर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया गया। कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में पहुंचे ग्राम सेवकों ने नारेबाजी करते हुए अपने आठ सूत्रीय मांग की आवाज उठाई और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए गए आवेदन में ग्राम रोजगार सेवकों ने कहा कि 2021 में जो सरकार ने वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उसको अगर जल्द से जल्द पूरा नहीं होता है तो हम लोग लखनऊ में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे।

ग्राम रोजगार सेवक की आठ मांगे
1- दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर शासनादेश निर्गत किया जाए। जिसमें जॉब चार्ट में अन्य कार्य जोड़ना रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पूर्व उपयुक्त मनरेगा की सहमति हर पॉलिसी लागू करना इत्यादि।
2- हिमाचल प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश की तरह मानदेय बढ़ोतरी किया जाए।
3- ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50% का कोटा ग्राम रोजगार सेवकों के लिए आरक्षित किया जाए।
4- ग्राम रोजगार सेवकों से मल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य लिया जाए एवं मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ रोजगार सेवकों को ही दिया जाए।
5- कोविद के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आशिक को सेवा में समायोजित किया जाए।
6- ऐप कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मियों के uan खाते में भेजी जाए।
7- ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए वह पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाए जब तक ग्राम रोजगार सेवकों का नियमितीकरण ना हो जाए तब तक ग्राम रोजगार सेवकों को विभागीय कर्मी घोषित कर मानदेय पृथक बजट से दिया जाए।
8- पूर्व वित्तीय वर्षों का एवं वर्तमान का बकाया मानदेय दिलाया जाए।