4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: चकमा दे कर एक लाख के आरोपी मैकू यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, देखती रह गई पुलिस

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल एक लाख के आरोपी मैकू यादव उर्फ रामचंद्र यादव ने मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jun 11, 2025

Azamgarh

Azamagrh news, pic- सोशल मीडिया

Azamgarh crime news: बीते 28 मार्च को जीयनपुर के नरहन गांव में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल एक लाख के आरोपी मैकू यादव उर्फ रामचंद्र यादव ने मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।


मैकू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चार टीमें और एसटीएफ की टीम लगातार दबिश दे रहीं थीं, परंतु मैकू यादव को पकड़ न सकूं। पुलिस को चकमा देने के लिए मैकू यादव ने एक हफ्ते पहले विदेश भागने का अपना वीडियो वायरल किया था। अपनी इस रणनीति में वह सफल भी हो गया और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं हुई।


चुनावी रंजिश को लेकर जीयनपुर कोतवाली के भरौली गांव के अश्विनी चौहान की उसके दोस्तों ने ही लाठी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी थी।
मैकू यादव इसमें मुख्य आरोपी था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी को अपनी नाक का सवाल बना लिया था।
मृत अश्विनी की मां शिवकुमारी ने मैंकू यादव ग्राम भरौली और गौरव सिंह निवासी छपरा सुलतानपुर कोतवाली जीयनपुर के विरुद्ध तीन अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की जांच थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी गई थी। जांच के दौरान इस मामले में शिवम यादव खतीबपुर, अनुराग यादव खतीबपुर, आकाश यादव निवासी दाउदपुर, विकास यादव उर्फ शेरा यादव दाउदपुर, आशीष यादव निवासी बागखालीस कोतवाली जीयनपुर, अमित यादव चक अमरोला, सरफुद्दीन गागेपुर थाना रौनापार, सौरव उर्फ करिया मनचोभा कोतवाली आजमगढ़ और दो अज्ञात लोगों का नाम सामने आया।
मैकू यादव पर जीयनपुर और मुबारकपुर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं।