10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mau News: मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, एसपी इलामारन के निर्देश पर निकाला गया रूटमार्च

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को परखने और आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रूटमार्च निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jun 30, 2025

Mau news

Mau news

Mau news: मऊ जिले में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को परखने और आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रूटमार्च निकाला गया।

पुलिस टीम ने मुहम्मदाबाद गोहना, कोपागंज, मधुबन, दोहरीघाट, चिरैयाकोट, रानीपुर, हलधरपुर सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल ने प्रमुख बाजारों, गलियों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में गश्त करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

रूटमार्च के पश्चात पुलिस अधीक्षक इलामारन ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मोहर्रम के दौरान किसी भी तरह की अराजकता या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले की शांति और सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सभी अधिकारियों को सतर्कता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और खुफिया सूचना तंत्र को मजबूत रखने के निर्देश दिए गए।

पुलिस की इस कार्रवाई से आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास जगा है और लोग मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों से संतुष्ट नजर आए।