scriptMau News: 6 दिसंबर को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे चप्पे पर रखी जा रही नजर, एसपी ने दल बल के साथ किया मार्च | Mau News: Police alert regarding 6 December, every inch is being monitored, SP marched with force, | Patrika News
मऊ

Mau News: 6 दिसंबर को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे चप्पे पर रखी जा रही नजर, एसपी ने दल बल के साथ किया मार्च

सुरक्षा और संवेदनशीलता की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने पूरे शहर में रुट मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने बाकी अधिकारियों के साथ शहर की संवेदनशील जगहों मिर्जाहादीपुरा चौक, औरंगाबाद,जहांगीराबाद चौक इत्यादि पर पैदल रूट मार्च किया।

मऊDec 06, 2024 / 02:03 pm

Abhishek Singh

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी 6 दिसंबर को पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा और संवेदनशीलता की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने पूरे शहर में रुट मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने बाकी अधिकारियों के साथ शहर की संवेदनशील जगहों मिर्जाहादीपुरा चौक, औरंगाबाद,जहांगीराबाद चौक इत्यादि पर पैदल रूट मार्च किया।

आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को ही विवादित बावरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था। इसके मद्देनजर शासन से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपनी पूरी टीम के साथ अलर्ट मोड पर हैं।
अपने मार्च के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत को और उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।

Hindi News / Mau / Mau News: 6 दिसंबर को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे चप्पे पर रखी जा रही नजर, एसपी ने दल बल के साथ किया मार्च

ट्रेंडिंग वीडियो