UP Police Recruitment: आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती 2023 के तहत चयनित जिले के 567 अभ्यर्थियों को रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस विशेष अवसर पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पुलिस लाइन में किया गया, जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60,244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। मऊ जिले से चयनित 567 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए शनिवार की देर शाम 14 बसों के माध्यम से उन्हें लखनऊ रवाना किया गया था। इस दल का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद द्वारा किया गया।
यात्रा के दौरान सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी और फर्स्ट एड किट शामिल रही। पुलिस विभाग की इस सुव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों ने प्रसन्नता जताई।
पुलिस प्रशासन की मानें तो यह नियुक्ति प्रक्रिया युवाओं को नई ऊर्जा और दिशा देने का कार्य करेगी, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी।
Published on:
16 Jun 2025 11:20 am