मऊ में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी समेत कई थाना प्रभारियों का तबादला
Mau Police: मऊ जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया है। जनपद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला एक्सप्रेस गति से किया गया है, वहीं कई प्रमुख थानों के प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षकों के दायित्वों में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
इस तबादले की सूची में घोसी, रानीपुर, दोहरीघाट, मुहम्मदाबाद और रामपुर जैसे महत्वपूर्ण थानों के इंचार्ज भी शामिल हैं। नई तैनाती के अनुसार –
इस व्यापक फेरबदल को कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस विभाग के इस पुनर्गठन से थानों की कार्यशैली में अपेक्षित सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।