मऊ

मऊ से बिहार जा रही शराब बरामद, शराब माफ़िया का खुलासा

मऊ पुलिस ने बलिया मोड़ के पास से शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Mar 21, 2025

मऊ की कोतवाली पुलिस ने बिहार में शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बलिया मोड़ के पास से शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बरामद माल में 49 पेटी अंग्रेजी शराब, 19 पेटी देशी शराब और 22 पेटी बीयर शामिल है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के अनुसार, यह कार्रवाई गुरुवार की रात को की गई।

ऑर्डर मिलने पर होती है सप्लाई

पकड़े गए तस्कर मऊ और बलिया जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि ये लोग आर्डर मिलने पर शराब की डिलीवरी करते थे। शराब का स्टॉक जिले के विभिन्न दुकानों से खरीदकर बिहार ले जाया जा रहा था।

पुलिस अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बिहार में शराब का आर्डर कौन देता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कई घंटों तक पूछताछ की है और मामले की गहन जांच कर रही है।

Published on:
21 Mar 2025 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर