
मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तिलिस्वां गांव में बुधवार को एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घटना में 24 वर्षीय आकाश गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल के भाई शुभम गौड़ ने बताया कि उनका परिवार गुजरात में रहता है। पिता की मृत्यु के बाद तेरही के लिए वे अपने पैतृक घर आए थे। दो दिन पहले रात करीब 1 बजे एक युवक उनके घर में घुस आया। जब उससे कारण पूछा गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। हालांकि, दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
बुधवार सुबह आरोपियों ने समझौते के बहाने आकाश को घर बुलाया। वहां तीन लोगों ने मिलकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मुख्यालय रेफर कर दिया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।
Published on:
04 Jun 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
