18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News:युवक पर चाकू से हमला, स्थिति गम्भीर

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तिलिस्वां गांव में बुधवार को एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घटना में 24 वर्षीय आकाश गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jun 04, 2025

मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तिलिस्वां गांव में बुधवार को एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घटना में 24 वर्षीय आकाश गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल के भाई शुभम गौड़ ने बताया कि उनका परिवार गुजरात में रहता है। पिता की मृत्यु के बाद तेरही के लिए वे अपने पैतृक घर आए थे। दो दिन पहले रात करीब 1 बजे एक युवक उनके घर में घुस आया। जब उससे कारण पूछा गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। हालांकि, दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

बुधवार सुबह आरोपियों ने समझौते के बहाने आकाश को घर बुलाया। वहां तीन लोगों ने मिलकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मुख्यालय रेफर कर दिया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।