Mau News: नवागत जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने जनपद के नए जिला अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। मूल रूप से प्रयागराज के निवासी श्री प्रवीण मिश्रा पीसीएस संवर्ग के अधिकारी हैं, जिन्हें 2012 में आईएएस कैडर एलॉट हुआ। जनपद में जिलाधिकारी पद पर नियुक्ति के पूर्व श्री प्रवीण मिश्रा जनपद बिजनौर में सीडीओ के पद पर कार्य कर चुके हैं।इसके अलावा एसीईओ नोएडा एवं विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण लखनऊ के पद पर भी उन्होंने कार्य किया है।
मऊ जनपद के नवागत जिला अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने देर शाम अपना कार्य भार संभाल लिया। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादले तेजी के साथ हो रहे हैं। उसी कड़ी में मऊ जनपद के डीएम का भी तबादला हुआ है। निवर्तमान डीएम अरुण कुमार को मऊ के जिलाधिकारी से हटाकर विशेष सचिव नमामि गंगे लखनऊ भेज दिया गया। लखनऊ से इसी पद से प्रवीण मिश्रा को मऊ डीएम के पद पर भेजा गया है। मंगलवार की देश शाम को प्रवीण मिश्रा ने मऊ जनपद के कोषागार में अपना कार्यभार संभाल लिया।
अरुण कुमार का कार्यकाल मऊ जिले में बना था चर्चे का विषय
मऊ जनपद के निवर्तमान जिलाधिकारी अरुण कुमार की कार्यप्रणाली मऊ जनपद में चर्चा के केंद्र में बनी हुई थी। अरुण कुमार कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में न्यूनतम समय देते थे जिसके चलते फरियादियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिलाधिकारी अपने कार्यालय में अधिकतम एक से डेढ़ घंटे ही बैठते थे बाकी समय वह अपने कैंप कार्यालय में या तो क्षेत्र में रहते थे। ऐसे में दूरस्थ स्थानों से आने वाले फरियादी जो जिलाधिकारी के पास अपनी समस्याओं को लेकर आते थे निराश ही लौटते थे। जिलाधिकारी कार्यालय में अक्सर उनके नीचे के मातहत मजिस्ट्रेट या कोई अन्य ही मिलता था। डीएम की इस कार्यप्रणाली की पूरे जनपद में चर्चाएं थी।