22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलो इंडिया में मऊ की राशी श्रीवास्तव का चयन, कोच को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

दमन दीव में होने वाली पहले खेलो इंडिया बीच कबड्डी में ज्यूरी सदस्य के लिए मऊ से अवनीश कुमार राय का चयन किया गया है तथा राशी श्रीवास्तव खिलाड़ी के लिए चयनित हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

May 16, 2025

19 से 24 मई 2025 तक दमन दीव में होने वाली पहले खेलो इंडिया बीच कबड्डी में ज्यूरी सदस्य के लिए मऊ से अवनीश कुमार राय का चयन किया गया है तथा राशी श्रीवास्तव खिलाड़ी के लिए चयनित हुई हैं। इनके चयन पर मऊ कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक राजीव ने बधाई देते हुए कहा कि पहली बार आयोजित खेलो इंडिया बीच कबड्डी में मऊ जनपद से दोनो लोगों का चयन होना कबड्डी एसोसिएशन के लिए बड़ी उपलब्धि है।

जनपद में जश्न का माहौल


मऊ कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन राजा आनंद ज्योति सिंह ने कहा कि दोनो लोगों के चयनित होने से खिलाड़ि उत्साहित हैं। इनके चयन पर प्रवीण कुमार राय, हरिकृष्ण बरनवाल, संजीव सिंह, अनूज यादव, गिरधारी चौहान, ब्रिजेश कुमार, पृथ्वी, चन्दन राय, कोच सोनिया कुमारी आदि ने बधाई दिया।