जनपद में जश्न का माहौल
मऊ कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन राजा आनंद ज्योति सिंह ने कहा कि दोनो लोगों के चयनित होने से खिलाड़ि उत्साहित हैं। इनके चयन पर प्रवीण कुमार राय, हरिकृष्ण बरनवाल, संजीव सिंह, अनूज यादव, गिरधारी चौहान, ब्रिजेश कुमार, पृथ्वी, चन्दन राय, कोच सोनिया कुमारी आदि ने बधाई दिया।