दमन दीव में होने वाली पहले खेलो इंडिया बीच कबड्डी में ज्यूरी सदस्य के लिए मऊ से अवनीश कुमार राय का चयन किया गया है तथा राशी श्रीवास्तव खिलाड़ी के लिए चयनित हुई हैं।
19 से 24 मई 2025 तक दमन दीव में होने वाली पहले खेलो इंडिया बीच कबड्डी में ज्यूरी सदस्य के लिए मऊ से अवनीश कुमार राय का चयन किया गया है तथा राशी श्रीवास्तव खिलाड़ी के लिए चयनित हुई हैं। इनके चयन पर मऊ कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक राजीव ने बधाई देते हुए कहा कि पहली बार आयोजित खेलो इंडिया बीच कबड्डी में मऊ जनपद से दोनो लोगों का चयन होना कबड्डी एसोसिएशन के लिए बड़ी उपलब्धि है।
मऊ कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन राजा आनंद ज्योति सिंह ने कहा कि दोनो लोगों के चयनित होने से खिलाड़ि उत्साहित हैं। इनके चयन पर प्रवीण कुमार राय, हरिकृष्ण बरनवाल, संजीव सिंह, अनूज यादव, गिरधारी चौहान, ब्रिजेश कुमार, पृथ्वी, चन्दन राय, कोच सोनिया कुमारी आदि ने बधाई दिया।