मऊ

Abbas Ansari: भड़काऊ बयान मामले में विधायक अब्बास अंसारी की मऊ MP/ MLA कोर्ट में हुई पेशी, जानिए क्या हुआ सुनवाई में

हेट स्पीच के मामले में विधायक अब्बास अंसारी की मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुआ, जहां सुनवाई के बाद अगली तारीख 14 अगस्त मुकर्रर हुई।

less than 1 minute read
Aug 08, 2023
विधायक अब्बास अंसारी

Mau Crime News: हेट स्पीच के मामले में विधायक अब्बास अंसारी की मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुआ, जहां सुनवाई के बाद अगली तारीख 14 अगस्त मुकर्रर हुई।

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में लगातार विभिन्न मामले में पेशी चल रही है। पेशी में अब्बास कासगंज जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होता है।

विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था हेट स्पीच का मामला
कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी पर आरोप था कि तीन मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी ने नगर क्षेत्र के पहाड़पुर मैदान में जनसभा के दौरान जनपद मऊ के प्रशासन को चुनाव के बाद रोककर हिसाब-किताब करने व इसके बाद सबक सिखाने की धमकी मंच से दी गई थी।


पुलिस ने विवेचना में मामले में धारा 506, 171 एफ,186,189,153 ए, 120 बी भादवि में सदर विधायक अब्बास अंसारी व उनके भाई उमर अंसारी, इलेक्शन एजेंट गाजीपुर जनपद के पुरानी कचहरी यूसुपुर मुहम्मदाबाद निवासी मंसूर अंसारी के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया है। मामले में उमर अंसारी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी है।

Updated on:
08 Aug 2023 02:59 pm
Published on:
08 Aug 2023 02:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर