मऊ

Mau news: मऊ दिशा की बैठक में घोसी के सांसद अधिकारियों पर बिफरे, FIR दर्ज कराने की बात कही, मची हलचल

सांसद राजीव राय ने जल जीवन मिशन के तहत कराई जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ दर्ज कराए एफ.आई.आर. करने का निर्देश दिए।

2 min read
Jun 27, 2025

मऊ जिले के मुख्यालय पर जिला अधिकारी सभागार में दिशा की बैठक में घोसी के सांसद राजीव राय अधिकारियों से पिछले कार्यों के पूरे न होने के रिपोर्ट पर नाराज हो गए और उन्होंने डीएम प्रवीण मिश्रा के सामने ही अधिकारियों को फटकार लगाई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए राजीव राय ने बताया कि विभिन्न विभागों के जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर ही बात हुई, पिछले बैठक में निर्देशों के अनुसार बहुत सारे कार्य नहीं हुए थे उसमें दंडित करने का निर्देश दिया गया। जिसमें की नल जल योजना के तहत रोड़ो को खोद कर छोड़ दिया गया है, साथ ही समुचित जल की व्यवस्था अभी तक नहीं पहुंचाई गई है, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बरसात में गड्ढे नहीं मिलनी चाहिए। कागज में काम दिखा दिया गया और स्थलीय कार्य नहीं हुआ इसको स्वयं हम देखेंगे। कई मामलों में जिस पर मैंने डीएम को निर्देशित किया है कि नियम अनुसार कार्रवाई किया जाए नहीं तो मैं स्वयं बतौर सांसद FIR दर्ज कराऊंगा।

विधायक रामविलास चौहान में भी दिया निर्देश

बैठक के दौरान मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने समस्त एजेंसियों को दिसंबर 2026 के पूर्व समस्त परियोजनाएं शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एजेंसियों के कार्यों की मासिक समीक्षा करने को भी कहा जिससे इनके वास्तविक कार्य प्रगति की जांच हो सके। मनरेगा कार्यो की समीक्षा के दौरान सांसद महोदय ने जॉब कार्ड धारकों से ही कार्य कराना सुनिश्चित करने को कहा। मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में किसी भी तरह की मशीनों का प्रयोग न हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी पात्रों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना का रैंडमलिय स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित लोगों द्वारा धरातल पर कार्य किया जा रहा है कि नहीं, इसका भी परीक्षण करने के निर्देश निदेशक आर सेटी को दिए तथा लीड बैंक मैनेजर को इन प्रशिक्षित लोगों को ऋण वितरण की कार्यवाही कैंप लगाकर सुनिश्चित करने को कहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति, प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने के अलावा जिला चिकित्सालय में दलालों का प्रवेश ना हो, यह अभी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने ओवर बिलिंग की समस्या को ठीक करने तथा खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय सीमा के अंदर ही बदलना सुनिश्चित करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए। श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक के दौरान ही माननीय सांसद ने ग्रामीण विकास विभाग, कृषि एवं किसान एवं कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


Updated on:
27 Jun 2025 05:08 pm
Published on:
27 Jun 2025 04:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर