मऊ में बदमाशों ने मंगलवार की शाम लगभग 8:15 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन के सामने युवक की पीट पीट कर बुरी तरह से लहुलुहान कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुलशन यादव के नाम से हुआ। मृतक हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर था। हत्या के समय रोडवेज़ पर था जाम! रेलवे और रोडवेज के पास सरेशाम हत्या की यह वारदात पहली बार है। बदमाशों ने आते जाते यात्रियों के बीच हत्या को दिया अंजाम !
Mau crime news: मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने में जेल से निकले गैंगस्टर की हत्या से हलचल मच गई है। शहर के व्यस्त इलाके में युवक की हत्या होने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गया है।
गौरतलब है कि मृतक गुलशन यादव (25) पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी रामपुर चकियाँ, थाना दक्षिण टोला जो हिस्ट्रीशीटर है। जल्द ही जेल से बाहर निकला था। बाइक से रणधीर यादव के साथ रेलवे स्टेशन के तरफ़ गुजर रहा था उसी वक्त गुलशन पर हमला हुआ। रणधीर तो भाग निकला लेकिन हमलावरों से गुलशन की मौके पर ही हत्या कर दी और फ़रार हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं एएसपी महेश सिंह अत्रि ने बताया कि मृतक गैंगेस्टर है जल्द ही जेल से बाहर निकला था। रेलवे स्टेशन और रोडवेज के बीच इसकी हत्या हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीँ परिजन जो तहरीर देंगें उस आधार पर जांच होगी।