
Mau news, Pc: Patrika
मऊ में क्षत्रिय महासभा युवा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर ओमप्रकाश राजभर, अरविंद राजभर और अनिल राजभर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह कार्रवाई वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में हुए विवाद को लेकर की गई है।
मामला जमीनी विवाद का है, जहां राजभर और ठाकुर समाज के बीच तनाव की स्थिति बनी। विवाद के दौरान मंत्री अनिल राजभर और सुभासपा नेता अरविंद राजभर मौके पर पहुंचे। इस दौरान राजभर समाज की ओर से कथित तौर पर क्षत्रिय समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं।
क्षत्रिय महासभा मऊ के जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि करणी माता और क्षत्रिय समाज के लोगों का अपमान किया गया है। उन्होंने ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है।
संजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि वह राजभर समाज का सम्मान करते हैं। लेकिन ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर द्वारा क्षत्रिय समाज पर की गई टिप्पणियां स्वीकार नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अरविंद राजभर जिले में प्रवेश करेंगे तो समाज उन्हें रोक देगा।
क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि वोट की राजनीति के लिए समाज में अव्यवस्था फैलाई जा रही है। वे इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Published on:
14 Jul 2025 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
