8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mau News: पुलिस लाइन में हुआ योग दिवस का आयोजन

INTERNATIONAL-YOGA-DAY: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मऊ के परिसर में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी की उपस्थिति में योग शिविर का आयोजन किया गया।

मऊ

Abhishek Singh

Jun 21, 2025

INTERNATIONAL-YOGA-DAY, Pc-patrika

Yoga day: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मऊ के परिसर में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी की उपस्थिति में योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान पतंजलि योग समिति व युवा भारत परिवार के योग प्रशिक्षक टीम द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य, निरोग, तनावमुक्त एवं प्रसन्नचित रहने हेतु विभिन्न तरह के आसन/व्यायाम कराते हुए योग करने के लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया।

योग का बताया गया महत्व

प्रशिक्षक द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, अपितु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।