22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज मुकदम के विरोध में प्रदर्शन

कांग्रेस नेता शमशाद अहमद ने कहा कि वाराणसी में आम जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सावन के महीने में भी श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल विकास के खोखले दावे कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jul 14, 2025

मऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज मुकदमे का विरोध किया। उन्होंने जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेता शमशाद अहमद ने कहा कि वाराणसी में आम जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सावन के महीने में भी श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल विकास के खोखले दावे कर रही है।

10 जुलाई 2025 को वाराणसी के सिगरा थाने में अजय राय समेत 10 कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया। यह मामला जलभराव, खराब सीवर व्यवस्था और कांवड़ यात्रियों की समस्याओं को लेकर निकाली गई पदयात्रा से जुड़ा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें। उन्होंने सिगरा थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने और श्रावण माह में श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है।