26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ

सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, इस हत्याकांड में हैं मुख्य गवाह

हत्या काण्ड के चश्मदीद को मिल रही लगातार धमकी और फिरौती से परेशान होकर सपा नेता पुलिस का चक्कर काट रहे हैं।

Google source verification

मऊ

image

Sarweshwari Mishra

Dec 16, 2017

मऊ. हत्या के चश्मदीद गवाह सपा नेता को जान से मारने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है । मामला सामने आते ही पुलिस जहां सक्रिय हो गयी है, वहीं हत्या के मामले में चश्मदीद शख्स और उसके परिवार वाले सकते में आ गये है । हालांकि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है ।

 

जिले के वेदापुर गाव के रहने वाले दीपक राय समाजवादी पार्टी के नेता है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही रहने वाले एक स्वर्ण व्यवसायी कमलेश वर्मा को बदमाशों ने 2015 मे गोली मारकर दिनदहाडे ही मौत के घाट उतार दिया था, जिससे पूरे इलाके में अफरी तफरी का माहौल फैल गया था । हत्या के इस मामले में सपा नेता दीपक राय एक मात्र चश्मीद गवाह है, जिनके सामने ही बदमाशों ने इस हत्या को अन्जाम दिया था। हालांकि बदमाशों ने जब कमलेश वर्मा को गोली मारना शुरु किया कमलेश बदमाशो से लड़ने लगा तो इसी बीच में एक बदमाश के चेहरे पर लगा हुआ गमछा खुल गया और चेहरा दिखायी पडा जिसको देखकर दीपक राय पहचान गये और पूरी वारदात की जानकारी तत्काल पुलिस को दे दिया ।

 

 

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स की पहचान मोनू राय के रुप में बताया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन मोनू राय आज भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है । स्वर्ण व्यवसायी हत्या कान्ड में मोनू राय के दो साथियों नीरज राय और भुवर राय ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। मोनू राय के उपर कई आपराधिक घटनाओ को अन्जाम देने के मामले दर्ज है ।

 

वहीं दूसरी तरफ से हत्या काण्ड के चश्मदीद को मिल रही लगातार धमकी और फिरौती से परेशान होकर दीपक पुलिस का चक्कर काट रहे हैं। दीपक राय ने बताया कि 7 दिसम्बर को उनके फोन पर गोरखपुर जनपद से फोन आया कि तुम अपना नाम गवाही से वापस ले लो नही तो हम तुम्मारे घर मे घुसकर तुम्हारी हत्या कर देंगे। फोन पर धमकी देने वाला शख्स अपना नाम विष्णु राय बताया । उन्होंने कहा कि फोन पर धमकी मिलने के बाद हमने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया है । यही नही हमारे उपर अब तक तीन बार हमला हो चुका है । सपा नेता ने बताया कि चार माह पहले भी मुझे मारने का प्रयास किया गया था, हमारे उपर बदमाशों ने फायरिंग भी किया था जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया, लेकिन उसका भी आजतक पता नही चला है । इस घटना के बाद से मेरा पूरा परिवार दहशत में है। वहीं चश्मदीद गवाह से फिरौती और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है ।

 

BY- VIJAY MISHRA