31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi by Election: गांव गांव में चौपाल लगा रहे सपा के दिग्गज नेता, वोटरों को रिझाने में जुटे सभी नेता

घोसी विधानसभा चुनाव मैदान में सपा और बीजेपी दोनों ने अपने दिग्गजों को उतार दिया है। सपा के दिग्गजों में शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव,राजीव राय और तमाम विधायक और नेता जहां मऊ में डेरा जमाए हुए हैं, वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कल चुनावी प्रचार के लिए घोसी ए रहे। वही बीजेपी की तरफ से तमाम केबिनेट मंत्रियों सहित डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मैदान में डटे हुए हैं।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Aug 28, 2023

rajivmau.jpg

घोसी उपचुनाव में गांव में सपा का चौपाल

Ghosi by elections: घोसी विधानसभा चुनाव मैदान में सपा और बीजेपी दोनों ने अपने दिग्गजों को उतार दिया है। सपा के दिग्गजों में शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव,राजीव राय और तमाम विधायक और नेता जहां मऊ में डेरा जमाए हुए हैं, वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कल चुनावी प्रचार के लिए घोसी ए रहे। वही बीजेपी की तरफ से तमाम केबिनेट मंत्रियों सहित डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मैदान में डटे हुए हैं।
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी भी कल घोसी विधान सभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे थे। मतदाताओं से संपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि सपा के साथ सभी जाति धर्म के लोग हैं। सभी लोग अब सपा को जिताना चाहते हैं, क्योंकि वो बीजेपी के शासन से परेशान हो चुके हैं।
रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान दोनों ही दलबदलू और स्वार्थी हैं। 2022 के चुनावों में दोनों को लगा कि सपा की सरकार बन रही, इसलिए दोनों ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए, परंतु जब सरकार नहीं बनी तो दोनों ने पाला बदल लिया।
रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि मेरा कई चुनावों का अनुभव रहा है, यहां ज्यादातर लोग सपा के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि यदि हम 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे तो 2027 में अखिलेश मुख्यमंत्री बनेंगे। योगी के मऊ आने की खबरों पर उन्होंने कहा कि चुनाव एकतरफा है और योगी के यहां आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाएं।
गौरतलब है कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा और बीजेपी के दिग्गज दिन रात प्रचार में जुटे हुए हैं।