मऊ

Mau Accident: ट्रेलर में पीछे से अचानक मैजिक घुसी, ड्राइवर की मौत

कोपागंज थानाक्षेत्र के भड़ास मानपुर गांव के पास आगे जा रहे ट्रेलर में पीछे से अचानक मैजिक घुस गई, जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में ड्राइवर को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
May 30, 2025

मऊ जिले के कोपागंज थानाक्षेत्र के भड़ास मानपुर गांव के पास आगे जा रहे ट्रेलर में पीछे से अचानक मैजिक घुस गई, जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में ड्राइवर को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जौनपुर के थाना सुरेरी निवासी पृथ्वीपुर रामपुर 27 वर्षीय राहुल कुमार गुरुवार की रात माल लेकर अकेले जौनपुर जा रहा था। अभी वह कोपागंज के भदसा मनोपुर पहुंचा ही था कि सामने से जा रहा ट्रेलर एकाएक ब्रेक लगाकर रूक गया। इसी बीच तेज रफ्तार से पीछे से आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे घुस गई। इससे चालक बुरी तरह दब गया।

सूचना पर पुलिस पहुंची और मैजिक ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला। वहीं तुरंत उसे सीएचसी भेजवाया, लेकिन डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर के आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया। वहीं ट्रेलर चालक मौका देख फरार हो गया। पुलिस ट्रेलर और मैजिक को थाने लाई। परिजन थाने पहुंच ट्रेलर के गाड़ी नंबर एवं अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।

Also Read
View All

अगली खबर