22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau Accident news: स्कॉर्पियो पर पलटा टैंकर, हादसे में मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर

गोरखपुर वाराणसी काछीकला गांव के पास एक मोड़ पर एक भारी टैंकर असंतुलित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया। हादसे में स्कॉर्पियो सवार मां-बेटा बुरी तरह घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Apr 11, 2025

यूपी के मऊ में थाना कोपागंज क्षेत्र के सहरोज इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर वाराणसी काछीकला गांव के पास एक मोड़ पर एक भारी टैंकर असंतुलित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया। हादसे में स्कॉर्पियो सवार मां-बेटा बुरी तरह घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बुलडोजर और हाइड्रा की सहायता से स्कॉर्पियो में फंसे दोनों को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टरों ने मां गायत्री देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे प्रशांत पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

मृतका और उसका बेटा वाराणसी के थाना लक्सा क्षेत्र के निवासी हैं। ये लोग मधुबन तहसील के सूरजपुर गांव स्थित अपने पैतृक निवास से निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वाराणसी लौट रहे थे।

पुलिस ने पूरे घटना को बताया

घोसी क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब स्कॉर्पियो बनारस की ओर जा रही थी और काछीकला गांव के पास मोड़ पर एक टैंकर ने पास लेते समय संतुलन खो दिया। टैंकर सीधे स्कॉर्पियो पर पलट गया, जिसमें मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो पर भारी वाहन पलटने की घटना में दो लोग घायल अवस्था में लाए गए थे, जिनमें मां की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बेटे का इलाज गंभीर हालत में जारी है। पुलिस ने फरार टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।