scriptराजभर जाति को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने को लेकर ओमप्रकाश राजभर पर लगा बड़ा आरोप | The Rajbhar caste | Patrika News
मऊ

राजभर जाति को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने को लेकर ओमप्रकाश राजभर पर लगा बड़ा आरोप

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि राजभर जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का दावा करने वाले नेताओं ने कभी भी इस संबंध में केंद्र सरकार को कोई पत्र नहीं भेजा।

मऊMay 16, 2025 / 03:39 pm

Abhishek Singh

मऊ में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि राजभर जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का दावा करने वाले नेताओं ने कभी भी इस संबंध में केंद्र सरकार को कोई पत्र नहीं भेजा।
यह खुलासा तब हुआ जब इंडिया गठबंधन के नेता और सपा के घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने संसद में यह मुद्दा उठाया। महेंद्र राजभर ने कहा कि अब वे इस मुद्दे को सदन से लेकर सड़क तक उठाएंगे। उनका कहना है कि कुछ नेता राजभर समाज से वर्षों से झूठे वादे करते आ रहे हैं।
महेंद्र राजभर ने समाज के लोगों को ऐसे नेताओं से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये नेता सिर्फ दावे करते हैं कि वे प्रदेश और केंद्र सरकार में राजभर समाज की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।
कहीं ना कहीं बिना नाम लिए महेन्द्र राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा। क्योंकि लगातार ओमप्रकाश राजभर द्वारा कहा जाता है कि आज गृह मंत्री से मिलकर राजभर जाति को एससी एसटी में शामिल करने के लिए मिलना हुआ तो कभी प्रधानमंत्री से मिलना हुआ । लेकिन ऐसा अभी तक कोई भी पत्र ओम प्रकाश राजभर ने सरकार को नहीं दिया। कहीं ना कहीं ओमप्रकाश राजभर जाति को गुमराह करने के लिए सिर्फ फोटो बाजी करते हैं।

Hindi News / Mau / राजभर जाति को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने को लेकर ओमप्रकाश राजभर पर लगा बड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो