मऊ जनपद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस अधीक्षक इलमारन की देर रात निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर आरक्षण के वायरस आसपास के माहौल और सारी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
गोरखपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर के ट्रेनिंग आरक्षण के हंगामा के बाद पूरे प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटर में अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और मूलभूत व्यवस्थाओं में कोई कमी ना हो इस पर काम कर रहे हैं इसी के तहत मऊ जनपद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस अधीक्षक इलमारन की देर रात निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर आरक्षण के वायरस आसपास के माहौल और सारी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा रात में पुलिस लाइन परिसर में आरटीसी प्रशिक्षुओं का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें बैरक की व्यवस्था, मेस की सुविधा, आउटडोर व इनडोर प्रशिक्षण स्थलों, लाइट, पंखा, स्वच्छ पेय जल का जायजा लिया गया । महोदय द्वारा प्रशिक्षण को सूचारु, व्यवस्थित व प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान महोदय द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले रिक्रुट आरक्षियों से वार्ता की और उनका मनोबल बढाया।
विशेष रूप से स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता और अन्य मूलभुत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया । साथ ही साथ महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी/कर्मचारागण उपस्थित रहे ।