27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ

मऊ हादसे का वीडियो आया सामने, देखकर कांप जाएगी रूह

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी में शुक्रवार की दोपहर बाद दर्दनाक हादसा हुआ जहां हल्दी की रस्म के लिए जा रही महिलाओं के ऊपर एक जर्जर दीवार ढह गई। इस हादसे में 6 की मौत और 22 घायल हुए हैं, जिन्हे अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। इस घटना का दर्दनाक वीडियो अब समाने आ गया है।

Google source verification

मऊ

image

SAIYED FAIZ

Dec 09, 2023

Mau Wall Accident: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी कस्बे में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय निवासी हरिहर प्रसाद मद्धेशिया के घर उसके पुत्र बृजेश मद्धेशिया की हल्दी रस्म करने जा रही महिलाओं पर एक गली से गुजरते समय दीवार गिर गई जिसमे दबकर 28 लोग घायल हो गए जिनमे से 6 की मौत हो गई और बाकी 22 को इलाज के लिए विभिन अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। इस घटना का अब वीडियो फुटेज सामने आ गया है। शादी की रिकार्डिंग कर रहे कैमरामैन के कैमरे में यह घटना कैद हो गई है।10 सेकेण्ड के इस वीडियो में घटना की भयावता देखकर हर किसी की चीख निकल जा रही है। इस घटना में मीरा (36) निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ। पूजा (35) निवासी बेलइसा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़। चन्द्रा देवी (30) निवासी मदापुर समसपुर, थाना घोसी, जनपद मऊ। सुशील (52) निवासी पकड़ी रोड़, कस्बा व थाना घोसी, जनपद मऊ। अन्विया (4) निवासी कस्बा व थाना घोसी, जनपद मऊ और माधव पुत्र सत्यवान, निवासी थाना घोसी, जनपद मऊ की मौत हुई है।