scriptUP weather: छठ पर्व पर कैसा रहेगा मऊ का मौसम, जानिए कितना रहेगा एयर क्वालिटी इंडेक्स | weather: How will the weather be in Mau on Chhath festival, know what will be the air quality index | Patrika News
मऊ

UP weather: छठ पर्व पर कैसा रहेगा मऊ का मौसम, जानिए कितना रहेगा एयर क्वालिटी इंडेक्स

छठ का पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा। पूरे शहर में इसकी धूम मची हुई है। इस दौरान जिले का मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर सभी की उत्सुकता बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। बहुत ज्यादा कोहरा नहीं रहेगा परंतु हल्की धुंध से […]

मऊNov 07, 2024 / 11:14 am

Abhishek Singh

Weather Update

Weather Update

छठ का पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा। पूरे शहर में इसकी धूम मची हुई है। इस दौरान जिले का मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर सभी की उत्सुकता बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। बहुत ज्यादा कोहरा नहीं रहेगा परंतु हल्की धुंध से इंकार नहीं किया जा सकता।
बात करें आज के अधिकतम तापमान की तो यह आज 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा।

मऊ जिले में आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 189 रहेगा जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक रहेगा।
वहीं सुबह और शाम को हल्की गुलाबी ठंड बनी रहेगी। आज धूप अच्छी खिली रहेगी और आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे।

Hindi News / Mau / UP weather: छठ पर्व पर कैसा रहेगा मऊ का मौसम, जानिए कितना रहेगा एयर क्वालिटी इंडेक्स

ट्रेंडिंग वीडियो