कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश की कमी से खेतों में बोआई प्रभावित हो रही है। किसान वर्ग बारिश की प्रतीक्षा में आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को तेज धूप और उमस से बचाव की सलाह दी है।
Mau weather: मऊ जिले में गुरुवार, 10 जुलाई को जिले का मौसम गर्म और उमस भरा रहा। सुबह से ही आकाश में हल्के बादलों की मौजूदगी देखी गई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ तेज धूप निकल आई, जिससे उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन भर चल रही धीमी गति की हवाओं से गर्मी में राहत नहीं मिल सकी। उमस के चलते आम जनजीवन प्रभावित रहा और लोग जरूरी कामों को छोड़कर घरों में ही रहने को मजबूर दिखे। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है।
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश की कमी से खेतों में बोआई प्रभावित हो रही है। किसान वर्ग बारिश की प्रतीक्षा में आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को तेज धूप और उमस से बचाव की सलाह दी है।