मऊ

Weather Update: नहीं बरस रहे बदरा,भीषण उमस से लोग परेशान

दोपहर के समय भीषण गर्मी महसूस की गई, जिससे आमजन को उमस और लू जैसे हालातों का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में मऊ में बादलों के बीच हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है, लेकिन तापमान में खास गिरावट की उम्मीद नहीं है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
Mau weather , PC- patrika

Weather news: जनपद मऊ में मंगलवार, 8 जुलाई को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, वहीं दोपहर तक कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।

दोपहर के समय भीषण गर्मी महसूस की गई, जिससे आमजन को उमस और लू जैसे हालातों का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में मऊ में बादलों के बीच हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है, लेकिन तापमान में खास गिरावट की उम्मीद नहीं है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। आमजन को तेज धूप से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय धूप से दूर रखने का आग्रह किया गया है।

वहीं बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को छाता व रेनकोट साथ रखने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने चेताया है कि गर्मी और उमस के इस दौर में लापरवाही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

कुल मिलाकर, मऊ में मंगलवार को मौसम गर्म और उमसभरा रहा, वहीं हल्की बारिश ने कुछ हद तक राहत जरूर पहुंचाई, लेकिन लू और गर्मी से निजात अभी पूरी तरह नहीं मिली है।

Also Read
View All

अगली खबर