बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम हवा के दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ गया है। मानसूनी सीजन के समय ऐसी मौसमी परिस्थितियां भारी या बेहद भारी बारिश करा देती हैं।
Mau Weather: मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है परंतु मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम हवा के दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ गया है। मानसूनी सीजन के समय ऐसी मौसमी परिस्थितियां भारी या बेहद भारी बारिश करा देती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवाती स्थिति का असर बुधवार को बिहार और उसकी सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में होगा। इसके बाद यह दायरा मध्य यूपी फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएगा।
कल से हो रही बरसात से तापमान में लगभग 5 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ये बारिश खरीफ की फसलों के लिए काफी अच्छी रहेगी।