scriptWeather Update: तेज हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, एक बार फिर लौटी ठंड | Patrika News
मऊ

Weather Update: तेज हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, एक बार फिर लौटी ठंड

वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बूंदा बांदी हो सकती है।

मऊFeb 07, 2025 / 11:00 am

Abhishek Singh

CG Weather Update: फरवरी माह में ही शुरू हो गई गर्मी, 34.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें IMD का ताजा Update
उत्तर प्रदेश से जाती हुई ठंड एक बार फिर वापस लौट आई है। तेज चल रही पछुवा हवाओं से ठंड में इजाफा हुआ है और न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री की कमी आई है। वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बूंदा बांदी हो सकती है।

वहीं मऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। दिन में अच्छी और तेज धूप निकली रहेगी। वहीं 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज पछुवा हवाएं भी चलने की उम्मीद हैं। बात की जाए आज के तापमान की तो आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 53 रहेगा जो स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी अच्छा है।

Hindi News / Mau / Weather Update: तेज हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, एक बार फिर लौटी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो