Mau weather: 5 जुलाई को जिले में मौसम ने करवट ली है। आसमान में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली का सिलसिला दिनभर चलता रहा। दोपहर के समय कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, मऊ जिले में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर बढ़ने से उमस बनी रही, जिससे लोगों को गर्मी और पसीने की दोहरी मार झेलनी पड़ी।
पूर्वांचल के अन्य हिस्सों की तरह मऊ में भी अगले 24 घंटों के भीतर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेष रूप से उन तटीय इलाकों में जहां सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
हालांकि तेज बारिश न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मानसून और सक्रिय हो सकता है।
संबंधित विषय:
Published on:
05 Jul 2025 01:59 pm