मुगलसराय, इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद यूपी में थम नहीं रहा मुस्लिम नाम वाले शहरों, इलाकों के नाम बदलने का सिलसिला।
मऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार ऐसे मुस्लिम नाम वाले जिलों, शहरों और इलाकों के नाम बदलने का सिलसिला थमा नहीं है। मुगलसराय को पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर, इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या करने के बाद अब अगला नंबर यूपी के याकूबपुर का है। मुस्लिम नाम वाला याकूबपुर आने वाले दिनों में उदयपुर के नाम से जाना जाएगा। दावा किया गया है कि इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और केवल आधिकारिक घोषणा बाकी है जो जल्द ही हो जाएगी।
याकूबपुर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मोहम्मदाबाद ब्लॉक का एक छोटा सा गांव है। दावा किया जा रहा है कि इस गांव का नाम पहले उदयपुर था, जिसे अंग्रेजों के जमाने में बदलकर याकूबपुर कर दिया गया। नाम बदलने के पीछे दावा करते हुए तर्क यह भी दिया जा रहा है कि इस याकूबपुर गांव में 100 फीसदी आबादी हिंदुओं की है। इसीलिये इसका नाम बदलकर याकूबपुर से उदयपुर किया जा रहा है।
गांव का नाम बदलने की पूरी कवायद के पीदे विश्व हिंदु महासंघ है। विहिम का दावा है कि इसकी सारी कवायद और प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। छह माह पहले इसका नाम बदलने का प्रस्ताव विहिप के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह को स्थानीय कार्यकर्ताओं के जरिये मिला तो उनकी टीम इस काम में लग गयी। जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर ऐलान किया कि हम याकूबपुर का नाम बदलकर उदयपुर करने जा रहे हैं। ऐलान किया कि हमारे इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने वाले ब्रिटिश काल के हर गांव का नाम बदला जाएगा। कहा कि 100 फीसदी हिंदु बाहुल्य गांव का नाम याकूबपुर रहना उचित नहीं, इसलिये अब इसका नाम जल्द ही उदयपुर होगा। जल्दी ही इसकी अधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी।
By Vijay Mishra