
14 अप्रैल अंबेडकर जयंती को बंद रहेंगी शराब की दुकानें
14 अप्रैल 2023 को डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर मेरठ सहित पूरे प्रदेश भर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
मेरठ में जिला आबकारी अधिकारी ने जिले की सभी विदेशी मदिरा, देशी शराब, मॉडल शॉप, बियर शॉप, भांग शॉप के अलावा अन्य मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहने के निर्देश दिए हैं।
मेरठ जिला आबकारी अधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगर किसी भी दुकान या मॉडल शॉप से शराब या बीयर की सप्लाई हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बार 14 अप्रैल शुक्रवार को कल है। 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। अंबेडकर जयंती के दिन आबकारी विभाग ने प्रदेश की सभी बीयर, विदेशी मदिरा, देशी शराब, एफएल-16,17, माॅडल शाॅप,भांग,एफएल-6,7 व 7सी, एमए-2,एमए-4 के थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें तथा उनकी बिक्री के लिए स्वीकृत अन्य लाइसेंस जैसे एफएल-1,पीडी-2, एफएल-3, एफएल-1ए और 3ए, बीडब्लूएफएल-2 को बेचने पर प्रतिबंध लगाया है।
14 अप्रैल के दिन सभी प्रकार की शराब और भांग के अलावा मॉडल शॉप बंद रहेंगी। आबकारी विभाग ने इस दिन अवैध और तस्करी की शराब की ब्रिकी रोकथाम के लिए टीमों का गठन किया है। ये टीमें शहर और देहात क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकेगी।
Published on:
13 Apr 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
