सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन लगवाना कोई जबरदस्ती नहीं है। तीनों चरणों में डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा मेडिकल स्टूडेंट को भी वैक्सीन लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस दौरान सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन के अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार, डाॅ. विश्वास चौधरी आदि भी उपस्थित रहे। सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन का कहना है कि पहले दिन सात केंद्रों पर सात सौ लोगों को टीका लगाया जा रहा है। दो से आठ डिग्री तापमान में रखी गई वैक्सीन को डिसएबेल्ड सिरिंज के माध्यम से मांसपेशियों में लगाया गया। मेडिकल कालेज में प्राचार्य डाॅ. ज्ञानेंद्र सिंह समेत सौ लोगों की सूची जारी कर दी गई है। इस दौरान डीएम के बालाजी भी स्थिति का जायजा लेते रहे।