मेरठ। प्रदेश के एससीएसटी आयोग की ज्वाइंट सेकेट्री स्मृति चौधरी सर्किट हाउस पहुंची। स्मृति चौधरी ज्वाइंट सेक्रेट्री एससी एसटी आयोग ने इस दौरान लोगों की समस्या सुनी और पुराने केस पर भी सुनवाई भी की गई। उन्होंने बताया कि 100 केस मेरठ मंडल में सामने आए हैं जिनमें 26 केसों की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंडल में कहीं भी दलितों का उत्पीडऩ न हो। अगर कहीं उत्पीडऩ होता है तो सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान उनके साथ में एसपी देहात अविनाश पांडे भी मौजूद रहे। उन्होंने सर्किट हाउस में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर निगम के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।